धर्मशाला – उपायुक्त संदीप कुमार की उपस्थिति में सहायक आयुक्त कांगड़ा किरण भडाना ने सद्भावना दिवस के अवसर पर आज उपायुक्त कार्यालय के प्रांगण में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सद्भावना शपथ दिलाई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। प्रांगण में उपस्थित सभी ने सामूहिक तौर पर जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता एवं सद्भावना के लिये कार्य करने और हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ ली। इस अवसर पर उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार एवं अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की।