जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शुक्रवार को एक मिनी बस अनिंयत्रित होकर 200 फुट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 अन्य जख्मी हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना शाम छह बजे झज्जर इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान जय करण (40) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि जख्मी व्यक्तियों को एक निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
