पंजाब

मोगा में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पर ख़ाद्य एवंऔर सिविल सप्लाई मंत्री ने राष्ट्रीय झंडा लहराया

देश की स्वतंत्रता को बरकरार रखने के लिए हर नागरिक को जि़म्मेदारी से फज़ऱ् अदा करने की ज़रूरत -भारत भूषण आशु
मोगा /चंडीगढ़,
देश की आज़ादी को बरकरार रखने के लिए हर नागरिक को जि़म्मेदारी से फज़ऱ् अदा करने और जागरूक होने की ज़रूरत है।  यह प्रगटावा खाद्य एवं सिविल सप्लाई व उपभोक्ता मामलों के मंत्री श्री भारत भूषण आशु ने 72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय दाना मंडी में जिला स्तरीय समागम को संबोधित करते हुए किया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय झंडा लहराया गया और परेड से सलामी ली।   इस मौके पर श्री भारत भूषण आशु ने स्वतंत्रता के 71 वर्ष मुकम्मल कर लेने पर जिला निवासियों को बधाई देते हुए कहा कि भारत के स्वतंत्रता  संग्रामियों द्वारा समय -समय पर आरंभ किए गए स्वतंत्रता संघर्षों के कारण ही 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आज़ाद हुआ। उनके द्वारा लगभग आधा दर्जन स्वतंत्रता संग्रामियों के परिवारों और जिले से सम्बन्धित 40 शख्सियतों को सम्मानित किया गया जिनमें मेहनती कर्मचारी, खिलाड़ी और होनहार विद्यार्थी शामिल थे। 16 जरूरतमंद व्यक्तियों को ट्राई -साइकिल और 30 महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित भी की गई। इसके इलावा कमर्शियल बैंकों द्वारा लिए गए कजऱ्े वाले 11 किसानों को कजऱ् राहत प्रमाण पत्र, बुढ़ापा पैंशन और वित्तीय सहायता स्कीम के अंतर्गत 20 योग्य नये पैंशन लाभपात्रियोंं को मंजूरी पत्र, ‘घर -घर रोजग़ार’ स्कीम के अंतर्गत 16 बेरोजगार नौजवानों को नियुक्ति पत्र और बेरोजगार नौजवानों को स्व रोजग़ार स्थापित करने के लिए 12 लाभपात्रियोंं को कजऱ् मंजूरी पत्र बांटे गए। मंत्री जी ने अपने संबोधन के दौरान देश की स्वतंत्रता के संघर्ष में अपनी जानें कुर्बान करने वाले समूह देश भक्तों को श्रद्धा के फूल भेंट करते हुए कहा कि देश की स्वतंत्रता के संघर्ष में चाहे देश के हर वर्ग, धर्म और इलाके के लोगों ने हिस्सा लिया, परंतु पंजाबियों को इस बात का मान है कि स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए चले संघर्ष में 80 प्रतिशत से अधिक बलिदान पंजाबियों के हिस्से आए। उन्होंने स्वतंत्रता के संग्रामियों को सलाम करते हुए कहा कि शहीद -ए -आज़म भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव, करतार सिंह सराभा, शहीद मदन लाल ढींगरा, लाला लाजपत राय, शहीद उधम सिंह और अन्य स्वतंत्रता  संग्रामियों द्वारा समय -समय पर आरंभ किए गए स्वतंत्रता संघर्षों के कारण ही 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आज़ाद हुआ। इस मौके पर उन्होंने मोगा जिले से सम्बन्धित स्वतंत्रता  सेनानी पंजाब केसरी लाला लाजपत राय और गदरी बाबा निधान सिंह चुघ्घा जैसे योद्धों को भी नमन किया।
श्री भारत भूषण आशु ने पंजाब सरकार की प्राप्तियों का जि़क्र करते हुए कहा कि राज्य में कैप्टन अमरिन्दर सिंह मुख्यमंत्री पंजाब के नेतृत्व अधीन तकरीबन 16 महीने पहले बनी मौजूदा सरकार द्वारा लोगों के कल्याण और राज्य की ख़ुशहाली के लिए विशेष उपराले किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा किसानी कर्जों की माफी की की गई शुरुआत अधीन अब तक सहकारी बैंकों के 3 लाख से अधिक मध्यम वर्ग के किसानों के 1,710 करोड़ रुपए के कजऱ्े माफ किये गए और आज से कमर्शियल बैंकों के मध्यम वर्ग के किसानों की कजऱ् माफी की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा घर -घर रोजग़ार देने की नीति के अंतर्गत नौजवानों को नौकरी देने के लिए रोजग़ार मेले लगाए गए और पंजाब की नौजवानी को बचाने के लिए नशों के खि़लाफ़ एस.टी.एफ. बनाई गई, जिसके सार्थक नतीजे सामने आए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य समाज सृजन करने के लिए मिशन तंदुरुस्त पंजाब का आग़ाज़ किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अनुसूचित जातियों, पिछड़ी श्रेणियों, अल्पसंख्यकों और विशेष व्यक्तियों के कल्याण के लिए वचनबद्ध रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य में औद्योगीकरण को प्रौत्साहन देने के लिए उद्योगों के लिए बिजली दरें घटाईं और शिक्षा और सेहत को मुख्य प्राथमिकता दी जा रही है।
मंत्री ने खाद्य एवं सिविल सप्लाई विभाग की प्राप्तियों का जि़क्र करते हुए कहा कि पिछले रवी सीजन के दौरान तकरीबन 112 लाख मीट्रीक टन गेहूँ की खरीद राज्य की खरीद एजेंसियों की तरफ से की गई और लगभग 20 हज़ार करोड़ रुपए किसानों को बनते कम से कम समर्थन मूल्य और 1,800 करोड़ रुपए दूसरे स्टाक होलडर्ज़ को अदा किये गए। उन्होंने कहा कि इस साल सावन की फ़सल सीजन के दौरान धान की उचित खरीद यकीनी बनाने के लिए 200 लाख मीट्रीक टन धान की खऱीद के इंतज़ाम विभाग द्वारा किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग के सामने सार्वजनिक वितरण प्रणाली को राह पर लाने की बहुत बड़ी चुनौती थी, जिस अधीन सबसे पहले राज्य के 35 लाख परिवारों के लगभग 1 करोड़ 36 लाख योग्य लाभपात्रियों की शिनाख़्त करके स्मार्ट राशन कार्ड बनाऐ गए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाया गया। उन्होंने कहा कि डीपू होल्डरों की दीर्घकालीक माँग को पूरा करते हुए उनके कमीशन को दोगुना किया है और बनती राशि की उनको अदायगी की है।
श्री भारत भूषण आशु ने मोगा जिले की प्राप्तियों का जि़क्र करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य में से नशों का सफाया करने के लिए शुरु की गई मुहिम के अंतर्गत नशा करने वाले नौजवानों का जिले के नशा मुक्ति और पुनर्वास केन्द्रों में मुफ़्त इलाज करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा 5 जून को शुरू किये मिशन तंदुरुस्त पंजाब के अंतर्गत जिले के नागरिकों को साफ़ -सुथरा वातावरण, सुरक्षित पीने योग्य पानी और पर्यावरण मुहैया करवाने के लिए योग्य प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा ई-पोस मशीनों के द्वारा शुरू की गई नयी राशन वितरण स्कीम के द्वारा जिले में गरीब और जरूरतमंद योग्य लाभपात्रियोंं को अब तक 6,150 मीट्रीक टन गेहूँ बांटा जा चुका है और जिले में इस स्कीम के अंतर्गत 1 लाख 33 हज़ार 664 कार्ड धारक परिवारों के 5 लाख 19 हज़ार 234 मैंबर लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डेयरी विकास विभाग द्वारा इस चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 124 शिक्षार्थियों को डेयरी प्रशिक्षण देकर 2 से 50 दुधारू पशुओं के डेयरी फार्म स्थापित करवाए गए और 80 से अधिक जरूरतमंद डेयरी शिक्षार्थियों को डेयरी फार्म स्थापित करने के लिए करीब 1 करोड़ 39 लाख रुपए का कजऱ् बैंकों से मुहैया करवाया गया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा मत्सय पालन के धंधे की प्रफुल्लता और विस्तार के लिए किये जा रहे विशेष प्रयासों के अंतर्गत चालू वित्तीय साल 2018 -19 के दौरान 248 एकड़ क्षेत्रफल मत्सय पालन के अधीन लाया जा चुका है।
बाद में मंत्री जी की तरफ से परेड में हिस्सा लेने वाले परेड कमांडरों और विभिन्न आईटमों में भाग लेने वाले स्कूल मुखियों और बच्चों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर डी.एस.पी. अजय राज सिंह का नेतृत्व अधीन पंजाब पुलिस, पंजाब महिला पुलिस, पंजाब होमगार्ड और एन.सी.सी के विद्यार्थियों की परेड टुकडिय़ों ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया और विद्यार्थियों द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश किया गया। स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा शानदार पी.टी.शो भी पेश किया गया। इस जि़ला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समागम में अलग -अलग स्कूलों और डी.एम.कॉलेज मोगा के 1500 के करीब विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसके इलावा जिले में सब -डिविजऩ स्तर पर भी उप मंडल मैजिस्ट्रेट की तरफ से राष्ट्रीय झंडा लहराने की रस्म अदा की गई।  इस मौके पर दूसरों के इलावा पूर्व मंत्री श्रीमती मालती थापर, विधायक मोगा डा. हरजोत कमल, विधायक बाघापुराना स. दर्शन सिंह बराड़, विधायक धर्मकोट स. सुखजीत सिंह लोहगड़, जिला प्रधान कांग्रेस कर्नल बाबू सिंह, जनरल सचिव डा. तारा सिंह संधू, सीनियर पुलिस कप्तान गुरप्रीत सिंह तूर, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर जगविन्दरजीत सिंह ग्रेवाल, सहायक कमिशनर (ज) लाल विश्वाश बैंस, सहायक कमिशनर (शिकायत) श्री केशव गोयल, जिला सैशन जज तरसेम मंगला, जिला जज फ़ैमली कोर्ट रणधीर वर्मा, अतिरिक्त जिला जज लखविन्दर कौर दुग्गल और जगदीप सूद, सी.जे.एम श्री विनीत कुमार नारंग और बिक्रमजीत सिंह, जिला शिक्षा अफ़सर(सै.) गुरदर्शन सिंह बराड़ और विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्कूल प्रमुख आदि उपस्थित थे
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

1 × 4 =

Most Popular

To Top