भारत

दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम ‘आयुष्मान भारत’ का 25 सितंबर से शुभारंभ

दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम की औपचारिक शुरुआत 25 सितंबर से होगी। प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से इसकी घोषणा की. स्वतंत्रता दिवस से 14 राज्यों के 100 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत ‘आयुष्मान भारत’ योजना के तहत आने वाले हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम शुरू भी हो गई है। अब इस योजना का नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना होगा और 50 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलेगा। 29 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अब तक इससे जुड़ गए है और आने वाले दिनों में बाकी भी जुड़ जाएंगे। अब किसी गरीब को पैसे के अभाव में इलाज से महरूम नहीं होना पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयुष्मान भारत यानि नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम शुरू करने की घोषणा की है। इसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से जाना जाएगा। ये दुनिया का सबसे बड़ा हेल्थ इंश्योरेंस कार्यक्रम है। जिसके तहत 10 करोड़ से अधिक परिवारों को सालाना 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। इसके दायरे में देश की करीब 50 करोड़ की आबादी आएगी। अगर आयुष्मान भारत योजना की यात्रा की बात करें तो इस साल के बजट में इस योजना का एलान हुआ था और महज छह महीने के रिकॉर्ड समय में इसे लागू करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई और 15 अगस्त से देश के 14 राज्यों के 100 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू भी हो गई है। अब तक 29 राज्यों ने केंद्र सरकार से करार कर लिया है और बाकी बचे राज्य जल्द जुड़ जाएंगे और ये योजना 25 सितंबर से पूरे देश में लागू हो जाएगी. योजना के तहत सरकारी और चुने हुए निजी अस्पताल में इलाज की सुविधा मिलेगी। ये पूरी तरह से कैशलेश है यानि अगर परिवार का कोई सदस्य बीमार होता है तो वो सीधे अस्पताल जाकर इलाज करा सकता है। उसे कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। गरीब अब और सशक्त होगा और उसे इलाज की बेहतर सुविधा मिलेगी। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से न केवल गरीब को इलाज मिलेगा, बल्कि बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी मुहैया होंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

3 × two =

Most Popular

To Top