सीरिया के उत्तर पश्चिमी प्रांत इदलिब में हथियारों के एक डिपो में धमाके में कम से कम 39 लोगों की मौत। मरने वालों में बच्चे भी शामिल। सीरिया के उत्तर पश्चिमी प्रांत इदलिब में एक धमाके में कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई है। विस्फोट की वजह से पांच मंजिला इमारत गिर गई, जिसमें कई लोग दब गए। मरने वालों में 12 बच्चे शामिल हैं । धमाके के असर से एक इमारत पूरी तरह तबाह हो गई. खबरों के मुताबिक धमाका सारमडा शहर में हुआ। जिस इमारत को नुकसान पहुंचा है, वहां एक हथियार तस्कर ने हथियार रखे हुए थे। धमाके के बाद बचावकर्मियों को मलबा हटाने के लिए बुलडोज़रों का इस्तेमाल करना पड़ा।
