प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, NRC को लेकर वादे तो बहुत हुए लेकिन उसे धरातल पर लाने का साहस उनकी पार्टी ने किया। एक हिंदी दैनिक को दिए साक्षात्कार में पीएम ने कहा, भीड़ की हिंसा किसी भी समाज के लिए है शर्मनाक है। ऐसी घटनाओं का राजनैतिक इस्तमाल करना दुर्भाग्यपूर्ण। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सरकार देश की आम जनता के हित में काम कर रही है। एक हिंदी दैनिक को दिए साक्षात्कार में प्रधानमंत्री ने एनआरसी के मुद्दे पर कहा कि एनआरसी को लेकर वादे तो बहुत किए गए, लेकिन पहली बार उसे धरातल पर उतारने का साहस हमने किया है। उन्होंने विपक्ष पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिनका जनाधार खत्म हो चुका है, जो खुद पर विश्वास खो चुके हैं, जिन्हें देश के संविधान पर विश्वास नहीं है, वे जनता के बीच भ्रांतियां पैदा कर रहे हैं। भीड़ की हिंसा के मामले में पीएम ने कहा कि लिंचिंग की एक भी घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, जो किसी भी समाज के लिए शर्मनाक है. ऐसी घटनाओं का राजनैतिक इस्तमाल करना दुर्भाग्यपूर्ण है। एक साथ चुनाव के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस मुद्दे पर सार्थक बहस की जरूरत है। बार बार चुनाव के कारण देश के सीमित संसाधनों पर अत्यधिक बोझ पड़ता है। विकास के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने कहा कि हम विकास के नारे के साथ सत्ता में आए थे और पिछले 4 सालों में बिना रुके, बिना थके विकास के काम में लगे हैं और इन्ही कामों के साथ हम आम जनता के बीच जाएंगे।
