श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया लेकिन इस दौरान एक एक जवान की मौत हो गई। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के दौरान सिपाही पुष्पेंद्र सिंह शहीद हो गए।उन्होंने बताया कि सेना के बदामीबाग मुख्यालय में एक समारोह में सिपाही पुष्पेंद्र सिंह को मंगलवार को श्रद्धांजलि दी जाएगी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वहीं एक अन्य घटना में उरी सेक्टर में हुए विस्फोट में एक जवान की मौत हो गई। 4 गढ़वाल राइफल के जवान कुलदीप सिंह की मौत एक विस्फोट में हो गई। हालांकि तत्काल विस्फोट के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है। इससे पहले एक अधिकारी ने बताया था कि पुष्पेंद्र सिंह की मौत विस्फोट में हुई थी।