ऊना, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशु एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर 12 अगस्त को प्रात: सवा दस बजे जखेडा स्थित शिव मंदिर में संस्कृत भारती के जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के बाद दोपहर साढ़े 12 बजे निचली तथा उपरली नारी में नवनिर्मित टयूबवैल का उदघाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वीरेंद्र कंवर 13 अगस्त को प्रात: 9 से 11 बजे के दौरान विश्राम गृह थानाकलां में जन समस्याएं सुनेंगे जबकि 14 अगस्त को दोपहर दो बजे चंबा स्थित परिधि गृह में जिला स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वीरेंद्र कंवर 15 अगस्त को चंबा में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
