मण्डी – राजकीय वल्लभ महाविद्यालय के परीक्षा हाल में आज एक दिवसीय मतदाता जागरूकता षिविर का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर काॅलेज में गठित मतदाता साक्षरता क्लब के माध्यम से भाग लेने वाले छात्रों को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने, मतदाता सूची से नाम काटने तथा नाम शु़िद्ध की जानकारी दी गई । इसके अतिरिक्त बिना प्रलोभन या लालच के योग्य उम्मीदवार को अपना मत देने बारे प्रेरित करते हुए छात्रों का आह्वान किया कि वे हर आने वाले चुनाव में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिष्चित करें ।
इस एक दिवसीय मतदाता जागरूकता षिविर में मतदाता साक्षरता क्लब के छात्रों को खेल-खेल में निर्वाचन की पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की गयी । सांप-सीढ़ी का खेल, खोजो तो जाने, भूल-भूलैया का खेल, समझदार मतदाता कौन-गोल चक्कर का खेल, मतदान के लिए पड़ाव-स्टापू का खेल आयोजित किया गया। इन खेलों के माध्यम से मतदाताओं की जिम्मेवारियां समझने और मतदान करना हर नागरिक का कर्तव्य व हक है, निर्वाचन संबंधी जानकारी पाने के बारे में तथा मतदाताओं को ईवीएम, वीवीपैट व नैतिक मतदान के बारे में जानकारी प्रदान की गयी । इसके अतिरिक्त मतदाताओं को सुविधाजनक चुनाव व मतदान प्रक्रिया में सामाजिक समावेष तथा मतदान केद्र में सुविधाओं के बारे मंे भी जानकारी दी गयी । इस मौके पर नायब तहसीदार, चुनाव, उषा चैहान व विजय शर्मा, समन्वयक, मतदाता साक्षरता क्लब, ओ.पी. ठाकुर, नोडल आफिसर विजय कुमार, चुनाव कानूनगो दिवान सिंह सहित अनेक अधिकारी व काॅलेज के छात्र मौजूद थे ।
