मण्डी- करसोग के विधायक श्री हीरा लाल ने आज तीन दिवसीय कून्हो मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता की । इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री हीरा लाल ने कहा कि मेले व त्यौहार हमारी प्राचीन संस्कृति के प्रतीक हैं तथा इन्हें संजोए रखना हम सभी का कर्तव्य है ।
विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के सत्ता में आने के बाद करसोग क्षेत्र में विकास की गति को तीव्रता मिले हैं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण व रख-रखाव तथा पेयजल योजनाओं के विस्तार को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है ताकि दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को यातायात की बेहतर सुविधा के साथ पर्याप्त मात्रा में पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो सके ।
उन्होंने कहा कि दस किलोमीटर लम्बी करसोग-टकरोल सड़क को पक्का करने के लिए सात करोड़ रूपये की राशि खर्च की जायेगी जबकि कून्हो में हैलीपैड का निर्माण 35 लाख रूपये की लागत से किया जायेगा । उन्होंने कहा कि कून्हो में 5 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया जायेगा । उन्होंने ध्लाणा से बखैणी सम्पर्क सड़क के लिए एक लाख रूपये, बरसल से डोगर सम्पर्क सड़क के लिए दो लाख रूपये, महिला मंडल बरसूण के लिए 10 हजार रूपये तथा मेला समिति को दस हजार रूपये देने की घोषणा की ।
इस अवसर पर करसोग भाजपा मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मनमोहन गुप्ता, भाजपा सचिव, बाबू राम सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । समापन अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के नाट्य दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया ।
