मनोरंजन

यूके में पहली बार तुलसी कुमार स्टेज पर धूम मचाने जा रही है

गुरु रंधावा के साथ संगीत कार्यक्रम में लाइव प्रदर्शन करेंगी तुलसी
मुंबई-यह सितंबर बहुमुखी प्रतिभा की धनी गायक तुलसी कुमार के लिए यादगार बनने जा रहा है. तुलसी सबसे बड़े संगीत संगीत कार्यक्रमों में से एक ‘हाई रेटेड गबरू यूके टूर 2018’ में लाइव प्रदर्शन करेंगी. तुलसी कुमार, गुरु रंधावा के साथ प्रदर्शन करेंगी और वो यूके में पहली बार एक स्टेज म्यूजिक कंसर्ट का हिस्सा बनेंगी. अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने और उन्हें यादगार अनुभव देने के लिए तुलसी अपने कुछ चार्टबस्टर सॉंग्स गाएंगी. उनका ये कंसर्ट 1 सितंबर से 10 सितंबर, 2018 के बीच ब्रिटेन के पांच शहरों में आयोजित किया जाएगा. तुलसी कहती हैं, “मैं एक सबसे बडे संगीत कार्यक्रम के लिए गुरु रंधावा के साथ यूके टूर का हिस्सा बन कर काफी उत्साहित हूं. यह ब्रिटेन में मेरा पहला लाइव संगीत कार्यक्रम है. हम अपने संगीत कार्यक्रम के लिए यूनाइटेड किंगडम के विभिन्न शहरों में जाएंगे. मेरे सभी प्रशंसकों के लिए मेरे पास एक सरप्राइज भी है. अपने साथ उन्हें गाता देखने के लिए मैं इंतजार कर रही हूं.”

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

18 − 12 =

Most Popular

To Top