चण्डीगढ़,
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने एशियन खेल में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले प्रसिद्ध एथलीट हाकम सिंह के इलाज के लिए 5 लाख रूपये जारी करने के आदेश दिए हैं । मुख्यमंत्री ने इससे पहले प्रसिद्ध एथलीट के स्वास्थ्य संबंधी अपनी चिंता बारे टवीट किया। उन्होंने 1978 के बैंकॉक एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता एथलीट के पास पहुँच करने के लिए डिप्टी कमिश्नर को कहा। उन्होंने अस्पताल में जिगर और गुर्दों की बीमारी के कारण उपचाराधीन एथलीट को हर संभव सहायता यकीनी बनाने के लिए बरनाला जिले के प्रशासन को निर्देश दिए हैं। हाकम सिंह ध्यान चंद अवार्ड विजेता हैं । इस पूर्व एथलीट ने 6 सिक्ख रेजीमेंट में हवलदार के तौर पर सेवा निभाई और उसे 2008 में ध्यान चंद अवार्ड प्राप्त हुआ। 1981 में एक भयानक हादसेके बाद उनको अपना खेल छोडऩा पड़ा जिससे उसके शानदार खेल कैरियर का अंत हो गया । मुख्यमंत्री ने दोहराया है कि उनकी सरकार राज्य के पूर्व खिलाडिय़ों के कल्याण के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। उन्होंने खिलाडिय़ों को हर वित्तीय मदद दिए जाने का भरोसा दिलाया है जिससे वह खेल छोडऩे के बाद अपना सम्माननीय ढंग से जीवन बिता सकें ।