भारत और इंग्लैंड के बीच यहां खेला जा रहा पहला टेस्ट रोमांचक मोड़ पर आ गया है। मैच के तीसरे दिन तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी के कारण इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 180 रन के स्कोर पर सिमट गई। ईशांत ने 51 रन देकर पांच विकेट लिए. इंग्लैंड ने पहली पारी में 287 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत की पहली पारी 274 रन पर समाप्त हुई थी। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 13 रन की बढ़त मिली थी। भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 194 रन का टारगेट है। तीसरे दिन का खेल का खत्म होने तक भारत की दूसरी पारी का स्कोर 36 ओवर के बाद पांच विकेट खोकर 110 रन था। कप्तान विराट कोहली 43 और दिनेश कार्तिक 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं। जीत के लिए टीम इंडिया को अभी 84 रन बनाने हैं और पांच विकेट आउट होने बाकी है। भारतीय टीम की जीत की उम्मीद काफी कुछ विराट कोहली पर टिकी हैं।
