कोलकाताः दक्षिण 24 परगना जिले में शुक्रवार को हुगली नदी में रेत के टीले से टकराने के बाद मछली पकडऩे वाली एक नाव डूब गई जिससे सात व्यक्तियों की मौत हो गयी और एक अन्य लापता हो गया। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मृतकों में ज्यादातर मछुआरें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सात लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है और एक लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है।