नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार से चार दिवसीय यात्रा पर तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल जाएंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति कोविंद शनिवार शाम तेलंगाना पहुंचेंगे और पांच अगस्त को आईआईटी हैदराबाद के सातवें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। कोविंद हैदराबाद पहुंचने से पहले चेन्नई जाएंगे और कावेरी अस्पताल में भर्ती द्रविड़ मुनेत्र कषगम के अध्यक्ष एवं तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि से मुलाकात करके उनकी कुशलक्षेम लेंगे। राष्ट्रपति छह अगस्त को तिरुवंतनपुरम में केरल विधानसभा के हीरत जयंती समारोह के उपलक्ष में ‘फेस्टिवल ऑफ डेमोक्रेसी’का उद्घाटन करेंगे। कोविंद सात अगस्त को दिल्ली लौटने से पहले त्रिशूर के सेंट थोमस कॉलेज के शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे।
