मण्डी, विधायक श्री इंद्र सिंह गांधी ने आज बल्ह उपमंडल की ग्राम पंचायत गुरूकोठा में 5 अगस्त को आयोजित होने वाले जनमंच के प्रबंधों की समीक्षा की । उन्होंने इस अवसर पर संबंधित सभी दस पंचायतों के प्रतिनिधियों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की । इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्री राघव शर्मा व उपमंडलाधिकारी, ना0, बल्ह श्री किशोरी लाल भी उपस्थित थे ।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि बल्ह की चिह्नित दस पंचायतों हल्यातर, कठयाहूं, लुहाखर, बैरी (मैरामसीत), कोठी, बाल्ट, सोयरा, बैरकोट (लेदा), दसेहडा व बरस्वाण में प्रतिदिन विभिन्न विभागों द्वारा जागरूकता शिविर व अन्य गतिविधियां चलाई जा रही हैं। उन्होंने सभी पंचायतों के लोगों से आग्रह किया है कि वे पूर्व जनमंच गतिविधियों का भरपूर लाभ उठाएं और आगामी पांच अगस्त को प्रस्तावित जनमंच के लिए अपनी पंचायतों के माध्यम से शिकायतें व समस्याएं भी भेजें ताकि उनका समयबद्ध निवारण सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे जनमंच के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों का समबद्ध निवारण सुनिश्चित करें ।
उपमंडलाधिकारी, ना0, बल्ह श्री किशोरी लाल ने बताया कि जनमंच पूर्व की जा रही गतिविधियों की कड़ी में आज ग्राम पंचायत हल्यातर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को बरसात में होने वाली बिमारियों से बचाव व अन्य स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गयी । इस अवसर पर 17 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण भी किया गया तथा उन्हें गर्भावस्था के दौरान की बरतीे वाली सावधानियों व पोषाहार की जानकारी प्रदान की । इसके अतिरिक्त आज ग्राम पंचायत लेदा में आयुर्वेद विभाग द्वारा स्वास्थ्य केंद्र लेदा व पलाही परिसर में सफाई अभियान चलाया गया । इस अवसर पर विभागीय प्रतिनिधियों द्वारा लोगों को अपने घर तथा आस-पास के क्षेत्र की सफाई रखने को आह्वान किया गया।