30 लाख से थुरल बनेगा लोक भवन
थुरल कॉलेज में बीबीए और बीसीए की कक्षाएं होंगी आरंभ
पालमपुर, – सिविल अस्पताल थुरल को स्तरोंन्नत कर 100 बिस्तरों का अस्पताल बनाया जायेगा। यह घोषणा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, श्री विपिन सिंह परमार ने ग्राम पचंायत थुरल के गांव नलेहड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल थुरल तथा आस-पास की पंचायतों और चंगर क्षेत्र की दर्जनों पंचायतों का केंद्र स्वास्थ्य संस्थान है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल को सुदृढ़ कर सभी प्रकार की आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के 100 बिस्तरों में स्तरोंन्नत होने से यहां अन्य स्टाफ बढ़ने के अतिरिक्त चिकित्सकों की संख्या भी 15 होगी। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में नईं एक्स-रे और अल्ट्रा-साउण्ड मशीनें उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सिविल अस्पताल थुरल में चिकित्सकों के सभी पदों को भरा गया है और यहां दो दिनों के लिए अल्ट्रा साउण्ड सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि थुरल को तहसील का दर्जा देने के साथ-साथ इस क्षेत्र की आठ पंचायतों को विकास खण्ड लंबागांव से हटाकर विकास खण्ड सुलह से जोड़ा गया है, जिससे इस क्षेत्र के लोगों के समय और धन दोनों में बचत होगी। उन्होंने कहा कि महाराजा संसार चंद मेमोरियल कॉलेज के भवन के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं। उन्होंने कहा कि इस बार कॉलेज में बच्चों की संख्या में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय में बीबीए और बीसीए व्यवसायिक विषय आरंभ किये जायेंगे। उन्होंने इस क्षेत्र और आस-पास के क्षेत्र के धार्मिक तथा सामाजिक कार्यक्रमों के सफलता पूर्वक आयोजनों के लिए जमीन उपलब्ध होने पर 30 लाख रुपये की लागत से लोक भवन निर्मित किया जायेगा। उन्होंने इलाके की सभी मांगों को चरणबद्व तरीके से पूरा करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में सुलह मंडलाध्यक्ष देश राज शर्मा, महामंत्री चंद्रवीर पाल, स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान रविंद्र शर्मा, संजय जंवाल, धर्मचंद, राजेश धीमान, विजय सिंह राणा, एसडीएम धीरा संजय भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
