धर्मशाला, शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि पहाड़ी प्रदेश के लोगों के लिए सड़कें सही मायने में जीवन रेखाएं हैं क्योंकि इनके माध्यम से हर क्षेत्र का त्वरित विकास होता है, लोगों को परिवहन की सुविधा मिलती है और उन तक योजनाओं के लाभ पहुंचते हैं। राज्य सरकार ने प्रदेश में सड़क घनत्व को बढ़ाने तथा अधिक से अधिक गांवों को सड़कों से जोड़ने के लिए कारगार कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि गांवो व बस्तियों को शीघ्रता से सड़क से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री सड़क योजना शुरू की है। जिसके लिए वर्तमान वित्त वर्ष में 50 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान किया गया है। वे आज शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के रजोल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत रजोल -डोला-भाटी सड़क के सुधारीकरण कार्य के शुभारंभ के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि इस सड़क पर लगभग 1 करोड़ रुपये व्यय होंगे और इससे इस क्षेत्र की रजोल, कमरोटी, अंबाड़ी तथा महेरना पंचायतों के लगभग 10 गांवों के 5 हजार लोगों को लाभ मिलेगा। शहरी विकास मंत्री ने कहा कि शाहपुर विधान सभा क्षेत्र की नौ सड़कों की सुधारीकरण की डीपीआर बनाकर स्वीकृति हेतू भेजी गई है। उन्होंने कहा कि कि केटलू-त्रेम्बला सड़क जिस पर लगभग 133.50 लाख तथा झिकली अनसूई सड़क के सुधारीकरण पर 1 करोड़ रुपये व्यय होंगे । इनका कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि सड़क के निर्माण के दौरान क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील की और विभाग को गुणवत्ता के साथ समय पर कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने बंडी से भोई सड़क के निर्माण कार्य में आ रही अड़चन को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिये।
सरवीन चौधरी ने कहा कि शाहपुर में हो रहे विकास कार्यों में कुछ लोग अड़चन डालने में नाकाम कोशिशें कर रहे है उनके मनसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के समय में कोई भी सड़क नहीं बनाई गई, बल्कि विधायक प्राथमिकता वाली सड़कों को रोकने का काम किया गया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगराज चड्डा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। उन्होंने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत से जानकारी दी।
घोषनाएं
शहरी विकास मंत्री ने रजोल में 30 लाख रुपये से सामुदायिक भवन बनाने तथा रजोल में पशु चिकित्सालय के जीर्णोद्वार के लिए चार लाख की धनराशि देने की घोषणा की।
शहरी विकास मंत्री ने सुनी जनसमस्याएं
सरवीन चौधरी ने इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर समाधान कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निपटारा करें ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर एसडीएम जगन ठाकुर, एडवोकेट दीपक अवस्थी, अधिशाषी अभियंता संजीव महाजन, राजीव महाजन, स्मेल सिंह वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी सजंय अवस्थी, बीईओ सेठ राम, ,एसडीओ विवेक कालिया, सुशील धीमान, प्रदीप, राकेश मनु, अश्वनी चौधरी, राकेश चौहान, अमरीश परमार, संजीव नंदा, राजेश, किशोरी लाल, निशा देवी, कांता देवी तथा सरोज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, विभिन्न पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहें।