महिला हॉकी विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में आयरलैंड ने भारत को पेनाल्टी शूट आउट में 3-1 से हराया। दोनों ही टीमें निर्धारित समय तक गोल रहित बराबरी पर थी। भारतीय टीम का लंबे अर्से के बाद महिला हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना गुरुवार को आयरलैंड ने तोड़ दिया है। आयरलैंड ने शूटआउट में भारत को 3-1 से हराकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। लंदन में खेले गए इस मुकाबले में निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं हो सका और परिणाम के लिए शूटआउट का सहारा लिया गया जिसमें आयरलैंड ने बाजी मार ली। शूटआउट में भारतीय गोलकीपर सविता ने आयरलैंड के पहले प्रयास को विफल किया। फिर भारतीय कैप्टन रानी भी पहले प्रयास में गोल नहीं कर सकीं। दूसरा प्रयास में भी दोनों टीमें असफल रहीं। इसके बाद आयरलैंड ने अपने अंतिम तीनों प्रयासों में गोल किए लेकिन भारत के लिए रीना ही चौथे प्रयास में गोल कर सकीं।