जन मंच पूर्व गतिविधियों के तहत गगरेट खंड में सरकारी योजनाओं को लेकर जागरूक हो रहे लोग
ऊना,
गगरेट विधानसभा क्षेत्र के भद्रकाली में पांच अगस्त को निर्धारित जन मंच से पूर्व विभिन्न विभागों द्वारा जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में आज आज जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा जोह पंचायत में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जबकि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नकडोह पंचायत में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जोह पंचायत में आयोजित जागरूकता शिविर में खाद्य निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को गृहिणी सुविधा योजना सहित सरकार की विभाग के माध्यम से चलाई जा रही अन्य योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाई गई। जबकि नकडोह पंचायत में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर जहां लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तो वहीं ग्रामीणों को प्रदूषित पेयजल से होने वाली विभिन्न बिमारियों, बच्चों का टीकाकरण, स्वच्छता इत्यादि बारे जागरूक किया गया।
इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायत सलोह बैरी, जोह, पिरथीपुर, अंबोआ में आंगनबाडी केंद्रों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की बेटी है अनमोल, मदर टैरेसा असहाय मातृ संबल योजना, मुख्य मंत्री कन्यादान योजना, प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना इत्यादि बारे जागरूक किया गया। इसके अलावा पांच अगस्त को निर्धारित जन मंच को लेकर भी लोगों को जानकारी दी गई।
