सोलन

कारगिल विजय दिवस पर चंबाघाट शहीद स्मारक पर अर्पित की श्रद्धांजलि

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कृतज्ञ प्रदेशवासियों एवं जिला वासियों की ओर से सोलन के चम्बाघाट स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को भावभीनि श्रद्धांजलि अर्पित की।
डॉ. सैजल ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय सेना की रणबांकुरों ने सदैव अदम्य साहस का परिचय देते हुए देश की ओर आने वाले हर खतरे को सफलतापूर्वक पराजित किया है। उन्होंने कहा कि देशवासी उन असंख्य सैनिकों के ऋणी हैं जिन्होंने मातृभूमि पर हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र सेनाआंे का अनुशासन एवं बलिदान की परंपरा सभी देशवासियों के लिए अनुकरणीय है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सैनिक देशहित में सदैव सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं। कारगिल युद्ध में भी दो परमवीर चक्र हिमाचल के वीर सैनिकों को उनके शौर्य एवं जज़्बे के लिए प्रदान किए गए थे। अनेक अन्य युद्ध पदक भी हिमाचली सैनिकों को प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश का प्रत्येक सैनिक भारत एवं भारतवासियों की रक्षा के लिए खड़ा होता है। हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि न केवल सैनिकों की शहादत को सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया जाए अपितु सैन्य हित में अपने कर्तव्य का पालन भी किया जाए। इस अवसर पर राज्य खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम गुलेरिया, बघाट बैंक की ओर से बैंक के अध्यक्ष पवन गुप्ता, नगर परिषद सोलन की तरफ से नगर परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर एवं उपाध्यक्ष मीरा आनंद, सेना की ओर से 9 डोगरा के सीओ, जिला प्रशासन की तरफ से उपायुक्त विनोद कुमार, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल, जिला पुलिस की ओर से पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शहीदों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर एपीएसमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, सोलन से भाजपा के उम्मीदवार रहे डॉ. राजेश कश्यप, जिला परिषद सदस्य शीला, भाजपा मंडल सोलन के कोषाध्यक्ष अमर सिंह ठाकुर, मनोनीत पार्षद नरेश गांधी, बीडीसी कंडाघाट के पूर्व अध्यक्ष नंदराम कश्यप, व्यापार मंडल सोलन के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, एपीएमसी सोलन के सदस्य पदम सिंह पुंडीर, भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी, नगर परिषद सोलन के पार्षदगण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव कुमार शर्मा, सहायक आयुक्त सोलन टशी संडूप, उप पुलिस अधीक्षक अमित ठाकुर, जिला के सभी वरिष्ठ अधिकारी, अजय बंसल, गणमान्य व्यक्ति तथा सैन्य अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

18 + five =

Most Popular

To Top