जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तोएबा के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया, एक आतंकवादी की हुई पहचान। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। दोनों लश्कर ए तोएबा के सदस्य थे। मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान कर ली गई है। इस रिहाइशी इलाके में सेना को दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ऑपरेशन शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 4 बजे धमाके और भारी फायरिंग की आवाजें आनी शुरू हुईं, इस दौरान सेना ने पूरे इलाके को सील कर दिया। आतंकियों की घेराबंदी के बाद सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर की पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में दो आतंकियों को मार गिराया।
