हार्दिक पटेल मुश्किल में फंस गए हैं, 2015 के मेहसाणा दंगा और आगजनी के मामले में विसनगर की अदालत ने पटेल को दोषी करार करते हुए दो साल जेल की सजा सुनाई है, कुल 17 आरोपियों में से तीन दोषी, 14 बरी गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को बड़ा झटका लगा है। विसनगर की अदालत ने 2015 के मेहसाणा दंगा और आगजनी के मामले में पटेल को दोषी करार देते हुए दो साल जेल की सजा सुनाई है। कुल 17 आरोपियों में से तीन लोगों को अदालत ने दोषी ठहराया है, जबकि 14 लोगों को बरी कर दिया। अदालत ने हार्दिक के अलावा लालजी पटेल को भी इस मामले में दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई है। पाटीदार आरक्षण की मांग को लेकर मेहसाणा के विसनगर में 23 जुलाई, 2015 को भाजपा के विधायक ऋषिकेश पटेल के दफ्तर में तोड़फोड़ की गई थी। हार्दिक पटेल के नेतृत्व में हुए आंदोलन के दौरान भाजपा विधायक के दफ्तर को निशाना बनाया गया था।