ऊना, ऊना में अत्याधुनिक सब्जी मंडी निर्माण के नए परिसर के लिए जिला प्रशासन ने कदमताल शुरू कर दी है। उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने आज ऊना के नजदीक रामपुर में सब्जी मंडी के लिए चिन्हित भूमि का राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ दौरा कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने कृषि विज्ञान केंद्र रामपुर का भी दौरा किया तथा केवीके में चल रही विभिन्न गतिविधियों बारे कृषि वैज्ञानिकों के साथ चर्चा भी की। इस दौरान उनके साथ तहसीलदार ऊना विजय रॉय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
