आंगनबाडी केंद्रों के माध्यम से महिलाओं व बच्चों की कल्याणकारी योजनाओं की जगाई अलख
ऊना, पांच अगस्त को गगरेट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भद्रकाली में आयोजित होने वालेे जन मंच को लेकर लोगों में व्यापक जन जागरूकता लाई जा रही है। इसी कडी में आज गगरेट विकास खंड की लगभग सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जहां बीडीओ कार्यालय परिसर गगरेट की साफ-सफाई की गई तो वहीं विभिन्न पंचायतों में भी यह सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में स्थानीय पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा महिला मंडलों एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने जहां पंचायत परिसरों की साफ-सफाई की तो वहीं लोगों को स्वच्छता के महत्व बारे जागरूक किया गया। बीडीओ गगरेट सुदर्शन सिंह ने बताया कि आने वाले समय में सभी पंचायतों में वार्ड स्तर पर भी स्थानीय लोगों की समुचित जन सहभागिता से यह स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा तथा लोगों को स्वच्छता के महत्व बारे जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गगरेट विकास खंड की विभिन्न पंचायतों में आंगनबाडी केंद्रों के माध्यम से महिलाओं एवं बच्चों के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं के साथ-साथ जन मंच को लेकर स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया।
