मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं। हाल ही में अब दोनों की लाडली मीशा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वैसे तो अक्सर मीशा मम्मी मीरा और पापा शाहिद के साथ स्पॉट होती रहती हैं। हर तस्वीर में वह बेहद क्यूट लगती हैं लेकिन लेटेस्ट तस्वीरों की बात करें तो मीशा के स्वैग अंदाज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इन तस्वीरों में मीशा व्हाइट कलर की फॉर्मल शर्ट जिसकी स्लीव्स फोल्ड की हुई हैं पहने हुए बेहद सुंदर और क्यूट लग रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में मीशा व्हाइट कलर के ट्राउजर्स और क्यूट बैली शूज के क्रॉस शॉल्डर बटरफ्लाइ बैग कैरी किया हुआ है, जिसमें उनका अंदाज देखने वाला है।इतना ही नहीं मीशा के इस लुक को और भी ज्यादा जबरदस्त बना रहे हैं उनके बेहद कूल गॉगल्स। फैंस मीशा की इस तस्वीर को लाइक करते नहीं थक रहे हैं। इनकी तस्वीरों को देखने से साफ पता चल रहा है वो नन्हीं परी जैसी दिखने वाली मीशा अब बड़ी हो गई हैं।बता दें कि शाहिद और मीरा अक्सर बेटी मीशा के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। मीशा कैमरा फ्रैंडली हैं। वह अक्सर कैमरे को देख क्यूट अंदाज के साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए नजर आती हैं।