दक्षिण पूर्व लाओ में हाईड्रोइलैक्ट्रिक बांध गिरने से सैकड़ों लोगों की मौत की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार लाओस न्यूज एजेंसी ने कहा, यह दुर्घटना सोमवार को दक्षिण-पूर्व अटैपू प्रांत में हुई। बांध टूटने से हजारों टन पानी के कारण कई लोगों की मौत हो गई । इस संबंध पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है।पानी में फसे हुए लोगों को बचाने के राहत कार्य शुरु कर दिया गया है। सैन साई जिले में लोगों को निकालने में मदद के लिए नौकाएं लाई गई हैं। हादसे में कितनो लोग अपनी जान गवा चुके है इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
