गठजोड़ संबंधी फ़ैसला पार्टी हाईकमान द्वारा लेने की बात दोहराई
चंडीगढ़,
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने स्पष्ट किया है कि कांग्रेस को 2019 के लोक सभा चुनाव लडऩे के लिए किसी गठजोड़ की ज़रूरत नहीं है और यह ख़ुद आसानी से ही इस चुनाव के दौरान जीत हासिल करेगी । गुरदासपुर और शाहकोट सहित हाल ही में हुए विभिन्न चुनावों के दौरान कांग्रेस को बड़ी जीत हासिल होने के सम्बन्ध में जन भावनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगले लोक सभा चुनाव के दौरान पार्टी को किसी भी गठजोड़ की ज़रूरत नहीं है । पंजाब में आम आदमी पार्टी का आधार पूरी तरह खिसक जाने का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी भी पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठजोड़ की बात नहीं कही । उन्होंने कहा कि वास्तव में कांग्रेस ने पिछले वर्ष विधान सभा चुनाव के बाद हुए सभी चुनावों के दौरान भारी जीत हासिल की है और कांग्रेस को अगले वर्ष के संसदीय चुनाव में किसी भी गठजोड़ की कोई ज़रूरत नहीं है इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने दोहराया कि चुनाव से पहले गठजोड़ संबंधी अंतिम फ़ैसला कांग्रेस हाईकमान द्वारा किया जाना है और उसकी तरफ से लिया गया फ़ैसला पंजाब समेत सभी राज्यों की इकाईयों द्वारा स्वीकृत किया जायेगा । उन्होंने कहा कि राजनैतिक गठजोड़ कायम करना पार्टी की राष्ट्रीय नेतृत्व के अधिकार क्षेत्र में है और उसकी तरफ से इस संबंधी फ़ैसला उचित समय पर लिया जायेगा । उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में बहुत से कारक भूमिका निभाते हैं जिनमें जीतने का सामथ्र्य भी शामिल है । इस लिए गठजोड़ से पहले आम तौर पर पार्टी द्वारा इन बातों को ध्यान में रखा जाता है कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि जहाँ तक पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सम्बन्ध है, इस की तरफ से अपने विचार पार्टी हाईकमान के सामने उस समय रखे जाएंगे जब हाईकमान इसके लिए कहेगी । कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि पिछले समय की तरह पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व हर राज्य में ज़मीनी स्थितियों को ध्यान में रखेगा और कोई भी गठजोड़ करने से पहले राज्य इकाईयों की राय प्राप्त करेगी । उन्होंने कहा कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी भी इस मुद्दे संबंधी अंदरूनी विचार कर रही है और ज़रूरत पडऩे पर इस मामले पर आम सहमति तैयार की जायेगी ।
