अभी तक हम सभी यही जानते हैं कि रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और नागार्जुन डायरेक्टर अयान मुखर्जी की नई फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग बुल्गेरिया में कर रहे हैं। हालांकि फिल्म के सेट से जो ताजा खबरें सामने आ रही हैं उनके अनुसार बिग बी और रणबीर ने शूटिंग से वक्त निकालकर घूमने का मन बनाया और न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं।जी हां, हम यह दावा अपनी तरफ से नहीं कर रहे हैं बल्कि हमें इस बात की जानकारी अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट से मिली है। असल में बिग बी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें वो रणबीर कपूर के साथ न्यूयॉर्क की सड़कों पर नजर आ रहे हैं। बिग बी ने तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘रणबीर कपूर के साथ न्यूयॉर्क की सड़कों पर घूमते हुए।’रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन न्यूयॉर्क की सड़कों पर घूम रहे हैं तो फिर ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग कौन कर रहा है ? अगर आपके दिमाग में भी यही सवाल आ रहा है तो हम आपको बता दें कि नागार्जुन ने बीते दिनों ही फिल्म की शूटिंग शुरू की है। ऐसे में सुनाई दे रहा है कि अयान मुखर्जी मौनी रॉय के साथ नागार्जुन का हिस्सा शूट कर रहे हैं।आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन रणबीर कपूर की अदाकारी को खूब पसंद करते हैं। वो उन कुछ खास लोगों में से एक थे जिन्होंने ‘संजू’ का ट्रेलर सबसे पहले देखा था। बिग बी ने रणबीर की तारीफ करते हुए मीडिया को बताया था, ‘रणबीर कपूर कमाल के अभिनेता हैं। मैं उनसे हमेशा कहता हूं कि आप पर भगवान की कृपा है। मैं रणबीर कपूर का बहुत बड़ा फैन हूं।