मनोरंजन

इस भारतीय सिंगर को मिल चुका है माइकल जैक्सन के लिए म्यूजिक बनाने का मौका

क्या आप हिमेश रेशमिया के फैन हैं? अगर हां तो आज का दिन आपके लिए भी खास होगा. आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों….? तो जनाब, आज हिमेश रेशमिया का जन्मदिन है. कभी अपनी आवाज़ को लेकर क्रिटिसाइज होने वाले हिमेश रेशमिया ने अपने इसी स्टाइल को यूएसपी बना लिया. वह नाक से गाने पर क्रिटिसाइज हुए, लेकिन अपना स्टाइल नहीं बदला. बल्कि इसी अंदाज को अपनी पहचान बनाया और हिट हो गए. वह एक ऐसे म्यूजिक डायरेक्टर रहे, जिसे बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला. यह अवॉर्ड हिमेश को ‘आशिक बनाया आपने’ के लिए मिला था. हिमेश के हिट्स की बात करें तो ‘तेरा सुरूर’, ‘झलक दिखला जा’, ‘शकालाका बूम बूम’, ‘हुक्का बार’, ‘चलाओ ना नैनों से बाण’, ‘तंदूरी नाइट्स’ जैसे तमाम हिट नंबर्स दिए. उनके टैलेंट का जादू केवल देश ही नहीं, विदेश में भी सिर चढ़कर बोलता है. अपने ‘टोपी वाले’ हिमेश पहले भारतीय हैं, जिन्होंने लंदन के वेम्बले स्टेडियम में परफॉर्म किया था. इतना ही नहीं एक बार हिमेश रेशमिया का नाम माइकल जैक्सन से भी जुड़ चुका है. गोमोलो वेबसाइट पर मौजूद ट्रीविया के मुताबिक, साल 2011 में एक अनाउंसमेंट हुई थी कि हिमेश एक फ्रेंच डायरेक्टर के साथ हॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. फिल्म का नाम था ‘ए स्टार इज किल्ड’. इसकी कहानी पॉप स्टार माइकल जैक्सन की डेथ मिस्ट्री पर आधारित थी. हिमेश की जिंदगी में म्यूजिक की एंट्री भी कम फिल्मी नहीं है. 11 साल की उम्र में बड़े भाई को खो देने के बाद हिमेश ने पिता के सपनों के लिए म्यूजिक में करियर बनाने का सपना देखा. लेकिन इससे पहले कि म्यूजिक में आगे बढ़ते 16 साल की उम्र में उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर काम शुरू कर दिया. इस रोल में उन्होंने जी टीवी के लिए ‘अंदाज़’ और ‘अमर प्रेम’ जैसे शानदार शो बनाए. उनके करियर ग्राफ पर नजर डालें तो उन्होंने अलग-अलग रोल निभाए हैं और हर रोल में सफलता हासिल की है. गाने, म्यूज़िक देने और फिल्में प्रोड्यूस करने से अलग हिमेश ने बतौर राइटर भी काम किया है. हिमेश ने 2011 में आई दमादम, 2012 में आई खिलाड़ी 786 और 2014 में दि एक्पोज की कहानी लिखी है. एक्पोज़ की कहानी हिमेश ने जैनेश इजारदर के साथ मिलकर लिखी. हिमेश के ताजा प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह फिल्म ‘जीनियस’ से बतौर म्यूजिक डायरेक्टर जुड़े हैं. इससे पहले साल 2016 में ‘तेरा सुरूर’ में म्यूजिक देकर वह टी सीरीज के साथ 100 फिल्में कर चुके हैं.​

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

9 + sixteen =

Most Popular

To Top