मुहिम के दौरान पर्यावरण और जल की महत्ता से भी करवाया जायेगा अवगत
चंडीगढ़,
पंजाब के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूक करने के लिए शिक्षा विभाग विशेष मुहिम चला रहा है। इस मुहिम संबंधी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्कूली विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ स्वास्थ्य संबंधी जागरूक करना भी ज़रूरी है क्योंकि यदि बच्चे तंदुरुस्त होंगे तो ही सही ढंग से पढ़ाई कर सकेंगे और नियमित रूप से स्कूल में उपस्थित हो सकेंगे। इसलिए शिक्षा विभाग की तरफ से यह मुहिम शुरू की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि इस मुहिम के अंतर्गत स्कूलों में सुबह की सभा के पश्चात अध्यापकों की तरफ से बच्चों को छोटे छोटे भाषणों के द्वारा स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न विषयों संबंधी जानकारी दी जाती है। इसके इलावा आम तौर पर होने वाली बीमारियों के कारणों और इनसे बचने के घरेलू नुस्ख़े भी सिखाए जाते हैं। कविता, पाठ और लेख मुकाबलों के द्वारा भी जागरूक किया जाता है। प्रवक्ता ने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी जागरूक करने के इलावा नशों के बुरे प्रभावों संबंधी भी बच्चों को अवगत करवाया जाता है। नौवीं से बारहवीं कक्षा में पढऩे वाले विद्यार्थियों को नशों से होने वाले नुक्सान से अवगत करवाने के लिए विशेष ध्यान दिया जाता है। किशोर अवस्था में शरीर में आने वाले बदलावों संबंधी भी लड़कियों को अवगत करवाया जाता है और मासिक धर्म के दौरान शरीर की रखी जाने वाली साफ़ सफ़ाई संबंधी भी बताया जाता है। प्रवक्ता ने बताया कि विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी बताने के साथ साथ उनकी करियर कौंसलिंग भी की जाती है। इसके इलावा हवा-पानी को बचाने के लिए भी जागरूक किया जाता है। स्कूली पाठ्यक्रम में नशों के बुरे प्रभाव से बचाने के लिए पाठ भी शामिल किया गया है।
