अन्य पार्टियों के साथ कांग्रेस के व्यापक गठबंधन संबंधी चिदम्बरम् के विचारों का लिया पक्ष
नई दिल्ली,
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के पद के लिए राहुल गांधी को विपक्ष के संयुक्त गठबंधन का उम्मीदवार बनाने की ज़ोरदार वकालत की है। अपने पहले स्टैंड को दोहराते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि देश का नेतृत्व करने के लिए राहुल गांधी पूरी तरह समर्थ हैं और वह निश्चित तौर पर सफल प्रधानमंत्री सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अगले वर्ष होने वाले संसदीय चुनाव के लिए विपक्षियों के साथ गठजोड़ की संभावनाएं तलाशनी चाहीए और राहुल गांधी को विरोधी पार्टियों के संयुक्त मोर्चे का नेतृत्व करना चाहिए जिससे भाजपा के नेतृत्व वाली एन.डी.ए. सरकार को सत्ता ’से एक तरफ़ किया जा सके। आज यहाँ कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सी.डब्ल्यू.सी.) के सैशन के दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए गठजोड़ बारे पार्टी की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर फ़ैसला लिया जायेगा और पार्टी की प्रांतीय इकाईयाँ उसी फ़ैसले को अपनाएंगीं। उन्होंने कहा,‘‘विपक्ष के बीच गठजोड़ राष्ट्रीय स्तर के अनुकूल होना है और जो भी फ़ैसला लिया जायेगा, वही राज्यों पर लागू होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी का गठजोड़ केंद्रीय लीडरशिप पर निर्भर होगा और वह हमें जहाँ कहेंगे, हम उसके अनुसार चलेंगे।जब पूछा गया कि इसका यह मतलब है कि उन्होंने (मुख्यमंत्री) आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठजोड़ की भी बात की है जिस पार्टी को कांग्रेस ने पंजाब में करारी हार दी है तो कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पत्रकारों को कहा कि यह शब्द उनके मुख में डालने से परहेज़ किया जाये। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग के दौरान पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम् की भी हिमायत की जिन्होंने कहा कि साल 2019 के चुनाव जीतने के लिए व्यापक स्तर पर गठजोड़ किया जाये। उन्होंने कहा, ‘‘जो श्री चिदम्बरम ने कहा, मैने उसका समर्थन किया। मेरा मानना है कि उन्होंने बहुत बढिय़ा नुक्ता पेश किया है कि हमें अधिक से अधिक विरोधी पार्टियाँ को एक प्लेटफॉर्म पर इकठ्ठा करना चाहिए।’’
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि देश के धर्मनिरपेक्षता और एकसारता वाले शानदार चरित्र की बहाली के लिए सक्रिय सभी समान विचार वाली पार्टीयों को अपने साझे हित विशेषकर देश के हित में में एक मंच पर आना चाहिए।
लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में लोगों के मूड संबंधी पूछे सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पूरी तरह कांग्रेस के हक में है। गुरदासपुर और शाहकोट के उपचुनाव में रिकार्ड जीत हासिल किये जाने का जि़क्र करते हुए मुख्यमंत्री ने भरोसा ज़ाहिर किया कि कांग्रेस पार्टी अगले साल होने वाली संसदीय चुनाव में भी शानदार जीत हासिल करेगी। एक सवाल के जवाब में कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा,‘‘मैने हाई कमान से वादा किया है कि पंजाब उनको जीत हासिल करके देगा।’’ उन्होंने कहा,‘‘मैने उनको यह भी कहा कि यदि आप पंजाब से बाहर भी पार्टी के लिए काम करने के लिए जि़म्मेदारी सौंपेंगे तो हम वहां भी जायेंगे।’’ एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शिरोमणी अकाली दल ही उनकी मुख्य विरोधी पार्टी है। बनारस हिंदु यूनिवर्सिटी के इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टड्डीज़ के प्रमुख और डीन प्रो. राज कुमार को पंजाब यूनिवर्सिटी का उप कुलपति नियुक्त करने संबंधी पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी चण्डीगढ़ का नया उपकुलपति बनारस हिंदु यूनिवर्सिटी से लाने में कोई नुक्सान नहीं है। उन्होंने कहा कि उच्च कोटी के विद्वान किसी भी राज्य से हो सकते हैं और उनको दूसरे राज्यों की यूनिवर्सिटियों में नियुक्त करने में कुछ भी गलत नहीं है।
