भारतीय महिला कंपाउंड टीम को तीरंदाजी विश्व कप में रजत पदक से संतोष करना पड़ा. त्रिशा देब, ज्योति सुरेखा वेनम और मुस्कान किरार की भारतीय टीम को स्वर्ण पदक मुकाबले में फ्रांस ने 229-228 से हराया.
इस स्पर्धा का कांस्य पदक तुर्की ने जीता. इससे पहले भारतीय तीरंदाज अभिषेक वर्मा विश्व कप फाइनल्स में जगह बनाने में सफल हुए लेकिन तीसरे दौर में हारकर इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए. पूर्व विश्व नंबर एक भारतीय महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी का भी इस प्रतियोगिता में निराशाजनक प्रदर्शन रहा और उन्हें जापानी की कवांका काओरी से 0-6 से हार का सामना करना पड़ा.
