श्रीनगर : उतर कश्मीर में बारामुला जिला के पट्टन इलाके में पुलिस ने एक व्यक्ति को ग्रेनेड समेत गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार पुलिस के एस.ओ.जी. ने पट्टन के वुसनकोहीये इलाके में छापा मारा जिसके दौरान आमिर अजीज लोन पुत्र अब्दुल अजीज लोन नामक स्थानीय निवासी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि उसके कब्जे से एक ग्रेनेड बरामद किया गया। इस संबंध में गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ चल रही है।
