भारत

प्रसार भारती के अधिकारियों के साथ हुई मेघालय के मुख्यमंत्री की मुलाक़ात

प्रसार भारती भवन में मेघालय के मुख्यमंत्री के साथ प्रसार भारती के चेयरमैन संग कई अधिकारियों की मुलाकात हुई. मुलाकात में मेघालय में कृषि और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम प्रसारण को लेकर चर्चा हुई. जाहिर है दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो की पहुंच देश के कोने-कोने तक अलग-अलग भाषाओं में है. इसलिए मुलाकात में इस बात पर जोर दिया गया कि मेघालय में पर्यटन को बढ़ावा देने में पब्लिक ब्रॉडकास्टर की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. इसमे कोई दो राय नहीं कि मेघालय भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है और ये भी सच है कि पर्यटन राज्य की आय का एक बड़ा साधन है. हालांकि जानकार मानते हैं कि पर्यटन क्षेत्र की संभावनाओं को पूरी तरह से भुनाया नहीं गया है. इसी मकसद से मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने प्रसार भारती चेयरमैन ए सूर्यप्रकाश और सीईओ शशिशेखर वेम्पति से मुलाकात की. कॉनराड संगमा दूरदर्शन और आकाशवाणी की पहुंच का फायदा मेघालय में पर्यटन विकास तक पहुंचाना चाहते हैं. प्रसार भारती ने मेघालय के मुख्यमंत्री को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार पूर्वोतर में पर्यटन के विकास पर तवज्जो दे चुके हैं. जाहिर है आज भी देश के दूर-दूर के हिस्सों तक दूरदर्शन की पहुंच पूर्वोत्तर की प्राकृतिक खूबसूरती का सही मायनों में प्रचार-प्रसार कर सकती है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

two × one =

Most Popular

To Top