कोविड वैक्सीन चोरी होने की जानकारी सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है । कांवटिया अस्पताल प्रशासन की ओर से मामले की जांच में नतीजा विफल रहने के बाद अब मामला शास्त्री नगर थाने पहुॅच गया है । शास्त्री नगर थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि कांवटिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ.हर्षवर्धन की ओर से इस संबंध में मामला दर्ज कराया गया है ।
अस्पताल प्रशासन की ओर से बताया गया है कि कांवटिया अस्पताल में 11 अप्रैल को को 200 कोवैक्सीन की डोज कोल्ड स्टोरेज में स्टॉक में थी । वहीं 12 अप्रैल को फिर अस्पताल प्रशासन को 489 डोज और मुहैया कराई गई थी । जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने स्टॉक की जांच की तो 320 कोवैक्सीन की डोज कम मिली । उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रशासन की ओर से कोल्ड स्टोरेज में रखी वैक्सीन की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात रहते है ।
फिलहाल पुलिस जांच के लिए अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरें खंगाल रही है । माना जा रहा है कि जल्द कोविड वैक्सीन चोरी के मामले में खुलासा सामने आ सकता है ।
