वर्ष 2019 के दौरान 165 अपराधियों को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों दबोचा
चंडीगढ़ – समाज में से भ्रष्टाचार ख़त्म करने के लिए पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने अपराधियों की जायदादें ज़ब्त करने की एक अन्य पहलकदमी की है जिसके अंतर्गत वर्ष 2019 के दौरान 101,64,82,194 रुपए की जायदाद ज़ब्त की गई।इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के मुख्य डायरैक्टर -कम-ए.डी.जी.पी. श्री बी.के. उप्पल ने कहा कि विजीलैंस ब्यूरो ने चार अलग-अलग मामलों में मुलजिमों की अवैध जायदादें ज़ब्त की हैं। उन्होंने कहा, ‘रिश्वत लेने वालों पर नकेल डालने और इस सामाजिक बुरायी को रोकने के लिए कड़ा रूख अपनाते हुये लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए ब्यूरो ने बहु-समर्थकी पहुँच अपनाई है।’
