चंडीगढ़ – पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने आज श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर लोगों को तहे दिल से बधाई दी।महान संत सिपाही को श्रद्धाँजलि भेंट करते हुए स्पीकर ने कहा कि श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी ने लोगों की सेवा करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया और सत्य एवं न्याय को कायम रखने के लिए अपने पूरे परिवार का बलिदान भी दे दिया।स्पीकर ने कहा कि श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी ने 1699 में श्री आनन्दपुर साहिब में खालसा पंथ की नींव के साथ एक बहादुर कौम को जन्म दिया था। उन्होंने आगे कहा कि गुरू साहिब के मानवता के प्रति अनोखे योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा और सरबंसदानी की शिक्षाएं हमेशा अन्याय के विरुद्ध लडऩे के लिए प्रेरित करेंगी।