चंडीगढ़ – कैप्टन हरमिन्दर सिंह ने आज यहां सहकारिता और ज़ेल मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा की हाजिऱी में मिल्कफैड के चेयरमैन के तौर पर अपने पद का कार्यभार संभाल लिया।कैबिनेट मंत्री स. रंधावा ने नव-नियुक्त चेयरमैन को मुबारकबाद देते हुये उम्मीद ज़ाहिर की कि कैप्टन हरमिन्दर सिंह यह यकीनी बनाऐंगे कि मिल्कफैड सहकारिता क्षेत्र की रीढ़ की हड्डी बन कर उभरे और इसके मज़बूत होने से पंजाब के किसानी भाईचारे को बड़ी मदद मिलेगी।कैप्टन हरमिन्दर सिंह ने अपने संबोधन के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा का धन्यवाद करते हुये कहा कि उनको सौंपी गई जि़म्मेदारी को वह तन-देही से निभाएंगे और मिल्कफैड और राज्य के किसानों के मध्य संबंधों को मज़बूत करने के मकसद से नयी पहलकदमियां करेंगे, जिससे किसानों को आर्थिक लाभ मिल सकेगा।इस मौके पर पट्टी के विधायक श्री हरमिन्दर सिंह गिल, ज़ीरा के विधायक श्री कुलबीर सिंह ज़ीरा, फगवाड़ा के विधायक श्री बलविन्दर सिंह धालीवाल, राजपुरा के विधायक श्री हरदयाल कम्बोज़, तरन तारन के विधायक श्री धर्मबीर अग्निहोत्री, घनौर के विधायक श्री मदन लाल जलालपुर, भुलत्थ के विधायक श्री रणजीत राणा, जालंधर सैंट्रल से विधायक श्री रजिन्दर बेरी, पंजाब राज्य तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक सिखलाई बोर्ड के चेयरमैन श्री मोहिंदर सिंह केपी, मुख्यमंत्री के सीनियर सलाहकार कर्णवीर सिंह के ओ.एस. डी., एसएसएस बोर्ड, पंजाब के चेयरमैन श्री रमन बहल, मिल्कफैड के एम. डी. श्री कमलदीप सिंह संघा, मिल्कफैड के चेयरमैन श्री अमरजीत सिंह सम्रा, लैफ्टिनैंट जनरल चेतिन्दर सिंह, पैस्को के चेयरमैन मेजर जनरल ए. पी. सिंह, ग्रुप कैप्टन आर. एस. गिल, ब्रिगेडियर एच. वी. सिंह, ब्रिगेडियर जे. एस. अरोड़ा पूर्व डायरैक्टर सैनिक कल्याण बोर्ड, ब्रिगेडियर आई. एस. गाखल एम. डी. पैस्को, कर्नल धालीवाल, श्री तजिन्दर बिट्टू चेयरमैन पनसप, श्री इंद्रजीत सिंह ग्रेवाल, श्री बलराज सिंह, श्री राजा पूरेवाल और अन्य आदरणिय भी उपस्थित थे।