चंडीगढ़ – पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने मंगलवार को नए साल की पूर्व संध्या पर पंजाब को प्रगतिशील, शांत, सद्भावना भरपूर और सुरक्षित बनाए रखने के वायदे के साथ राज्य निवासियों को नए साल 2020 की बधाई दी।इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लोगों को न्यौता दिया कि वह धर्म निरपेक्षता, प्रभुसत्ता, सांप्रदायिक सद्भावना और राष्ट्रीय एकता की रक्षा के लिए इकठ्ठा होकर पूरे जोश के साथ काम करने की वचनबद्धता के साथ नए साल 2020 का स्वागत करें। उन्होंने साथ ही लोगों से अपील की कि वह सर्वपक्षीय विकास के साथ पंजाब को देश का अग्रणी राज्य बनाने का भी प्रण करें जिससे विकास का लाभ ज़मीनी स्तर पर नजऱ आए।मुख्यमंत्री ने हरेक नागरिक के लिए ख़ुशी और ख़ुशहाली वाला नया साल होने की कामना करते हुए इस बात पर विश्वास प्रकटाया कि आने वाला साल पंजाब के सर्वपक्षीय विकास और तरक्की में नया अध्याय लिखेगा।अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने आशा अभिव्यक्त की कि समुची दुनिया के लोग पहले सिख गुरू श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं पर चलेंगे जिनका 550वां प्रकाश पर्व हाल ही में पूरी धार्मिक श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया है।उन्होंने कहा कि लोगों को सिख धर्म के संस्थापक द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिए जिससे राष्ट्रीय एकता, शान्ति, प्यार और धार्मिक सहनशीलता को और मज़बूत किया जा सके।
