जीवन शैली

बलबीर सिंह सिद्धू द्वारा साल 2020 का कैलेंडर जारी

सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत 101 करोड़ रुपए की लागत के साथ 1 लाख से ज़्यादा लोगों को इलाज सेवाएं मुहैया करवाई-स्वास्थ्य मंत्री
चंडीगढ़ – स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री, पंजाब स. बलबीर सिंह सिद्धू द्वारा वर्ष 2020 का कैलेंडर जारी किया गया। इस दौरान सचिव स्वास्थ्य कम मिशन डायरैक्टर नैशनल हैल्थ मिशन और पंजाब श्री कुमार राहुल, एमडी-पीएचएससी स. मनवेश सिंह सिद्धू विशेष तौर पर मौजूद रहे।इस दौरान स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री, पंजाब स. बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि इस कैलेंडर में प्रमुख स्वास्थ्य दिवसों, सप्ताह, पखवाड़ा व माह का उल्लेख किया गया है। स्वास्थ्य विभाग, पंजाब द्वारा पहली बार ऐसा कैलेंडर जारी किया गया है। इसमें पंजाब में मनाए जाने वाले 64 स्वास्थ्य दिवसों, 4 स्वास्थ्य सप्ताह, 2 स्वास्थ्य पखवाड़े, 3 स्वास्थ्य माह के साथ-साथ पंजाब सरकार की छुट्टियों के बारे में अवगत करवाया गया है। इसका उद्देश्य पंजाब की सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वास्थ्य दिवसों, पखवाड़ों व महीनों के बारे में लोगों को जागरूक करना है तांकि लोग जागरूक रहकर ही अपने स्वास्थ्य की संभाल कर सकें।स. बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि यह कैलेंडर पंजाब के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रकाशित किया जाएगा और पंजाब के सभी डिप्टी कमिश्नर और जि़ले के अन्य विभागों के मुखियों को भी उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन दिवसों को मनाना यकीनी बनाएं और इस अवसर पर खासकर जागरूक गतिविधियां करवाई जाएं।इस अवसर पर स. बलबीर सिंह सिद्धू ने स्वास्थ्य विभाग, पंजाब की कारगुज़ारी का रिव्यू किया। उन्होंने बताया कि पंजाब में आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के तहत करीब 40 लाख लोगों को ई-कार्ड जारी किए जा चुके हैं और कुल 1 लाख रुपए से भी ज्य़ादा लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। इनके इलाज पर 101 करोड़ रुपए से भी ज्य़ादा का खर्च किया जा चुका है।इस दौरान स. बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि पंजाब के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवाइयां, मुफ्त इलाज व ज़रूरी टैस्ट मुफ्त किए जा रहे हैं। अब समय की मांग को देखते हुए और लोगों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए सरकारी अस्पतालों में उच्च स्तरीय टैस्टों की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके तहत पीपीपी मॉडल के आधार पर जि़ला अस्पताल में सिटी स्कैन, एमआरआई, कैथ लैब के अलावा अन्य एडवांस टैस्ट उपलब्ध करवाए जाएंगे।स. बलबीर सिंह सिद्धू ने पंजाब में बढ़ती ठंड के मद्देनजऱ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी सरकारी अस्पतालों में ठंड से बचने के इंतजाम किए जाएं और संवेदनशील वॉर्डों में हीट ट्रीटमैंट का प्रबंध किया जाए और खास तौर पर मां व बच्चे के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाए। इतना ही नहीं मां-बच्चे की संभाल के लिए स्वास्थ्य विभाग, पंजाब द्वारा जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजऱ (एसओपी) की पालना करना यकीनी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि अपने अस्पताल में एसएमओ द्वारा रोज़ाना विजि़ट यकीनी बनाई जाए और जहां पर भी कमी पाई जाती है, उसको तुरंत दुरुस्त किया जाए। इसके साथ-साथ सरकार द्वारा उपलब्ध दवाइयों व अन्य सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।इस अवसर पर डायरैक्टर फैमिली वैल्फेयर डॉ. रीटा भारद्वाज, डायरैक्टर पीएचएससी डॉ. मीनी हरदीप, डायरैक्टर (प्रोक्योरमैंट) पीएचएससी डॉ. राजेश शर्मा, ओएसडी टू हैल्थ मिनीस्टर डॉ. बलविंदर सिंह, स्टेट हैल्थ एजेंसी के एसीईओ डॉ. श्वेता, डायरैक्टर (वित्त) नैशनल हैल्थ मिशन, पंजाब श्री नीरज सिंगला, प्रोग्राम अफ़सर आईईसी/बीसीसी श्री शिविंदर सिंह सहदेव व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

10 + 19 =

Most Popular

To Top