जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ होंगे। सीडीएस तीनों सेनाओं से जुड़े मामलों में रक्षा मंत्री को सलाह देगा और वे रक्षा मंत्री के प्रधान सैन्य सलाहकार होगे। CDS का पद ‘4 स्टार’ जनरल के समकक्ष होगा और सभी सेनाओं के प्रमुखों में ऊपर होगा।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से घोषणा करते हुए भारत में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त करने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि सीडीएस सेना के तीनों अंगों थल सेना, वायु सेना और नौसेना के बीच तालमेल सुनिश्चित करेगा और उन्हें प्रभावी नेतृत्व देगा।
