संसार

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में भीषण आग

आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग की वजह से हजारों निवासियों और पर्यटकों को विक्टोरिया के प्रभावित इलाकों को खाली करने को कहा गया, आस्ट्रेलिया में सौ से ज्यादा जगहों पर आग लगी हुई है ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्व में हजारों निवासियों और पर्यटकों से विक्टोरिया के प्रभावित क्षेत्र से हटने कि लिए कहा गया है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में पिछले दो महीने से जंगलों में लगी आग से हालात बेकाबू हो गए हैं। मेलबर्न में पारा 40 डिग्री सेल्सियस होने पर अधिकारियों ने लगभग 30,000 पर्यटकों से पूर्वी जीप्सलैंड छोड़ने का आग्रह किया है, जो बेल्जियम का लगभग आधा हिस्सा है।राज्य के नौ जिलों में से सात में आग का खतरा चरम पर है। ऑस्ट्र्लिया के जंगलों में लगी आग से पूरे महाद्वीप में 4 मिलियन हेक्टेयर नष्ट हो गया है। देश के सबसे अधिक आबादी वाले न्यू साउथ वेल्स में गर्मी बढ़ रही है, इसके प्रसिद्ध फायरवर्क समारोह को देखने के लिए सिडनी के बंदरगाह शहर के आसपास हजारों की तादाद में नववर्ष के मौके पर तापमान बढ़ने की संभावना है। राजनीतिक दबाव के कारण सरकार ने कहा कि वह स्वयंसेवी अग्निशामकों को आय के नुकसान की भरपाई करेगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

twelve − 5 =

Most Popular

To Top