पटना में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नागरिकता के मुदे पर देश में बेवजह का भ्रम फैलाया जा रहा है.केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून केवल पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से आए हिंदू, बौद्ध, सिख, ईसाइयों, जैन और पारसियों के लिए है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत के निर्माण में इस देश के मुसलमानों का बराबर का योगदान है.
