हिमाचल सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर शिमला में हुई रैली, रैली में शामिल हुए अमित शाह, जे पी नड्डा. अमित शाह ने गिनाईं केंद्र की मोदी सरकार और हिमाचल की जयराम ठाकुर सरकार की उपलब्धियां.हिमाचल की जयराम सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में हुई बड़ी रैली जिसमें गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम जयराम ठाकुर समेत बडे नेताओं ने हिस्सा लिया। अमित शाह ने कहा कि आतंकवाद हो या नक्सलवाद, प्रदेश के वीरों ने देश की रक्षा के लिए बलिदान दिया है। अमित शाह ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए देश को आगे ले जाने के उनके कामों का जिक्र किया तो साथ ही जयराम ठाकुर की उपलब्ध्यिां गिनाते हुए कहा कि हिमाचल में एक भी घर अब बिना गैस चूल्हे का नहीं है। बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मौके पर कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार ने हिमाचल के कल्याण के लिए काफी मदद दी है और राज्य को विशेष पैकेज भी दिया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सरकार की दो साल की उपलब्धियां गिनाईं और बताया कि कैसे सरकार लोगों की समस्याओं को दूर करने की कोशिश कर रही है।