पंजाब

कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा लोगों को क्रिसमस की बधाई, असहनशीलता और नफऱत के ख़ात्मे का न्योता

चंडीगढ़ – पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज क्रिसमस के शुभ मौके पर लोगों को बधाई देते हुए यह त्योहार आपसी मेल-जोल और सांप्रदायिक सदभावना के साथ मनाने का न्योता दिया है जो भारतीय संविधान के मूल सिद्धांत हैं।क्रिसमस की पूर्व संध्या पर एक संदेश में मुख्यमंत्री ने लोगों को असहनशीलता और सांप्रदायिक नफऱत से ऊपर उठकर एकता और भाईचारिक साझ के प्रति प्रण लेने का भी न्योता दिया।कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि विश्व भर में बढ़ रही असहनशीलता के संदर्भ में प्रभु यिशू मसीह के शान्ति, प्यार और दया के संदेश की आज के दौर में और भी ज्य़ादा सार्थकता है। उन्होंने समुची मानवता को प्रभु यिशू मसीह के आदर्शों पर चलने और अपने आप को पुन: समर्पित करने के लिए कहा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

twenty + seven =

Most Popular

To Top