विभिन्न अधिकारियों के साथ मीटिंगों के दौरान जारी कार्यों का लिया जायजा
चंडीगढ़ – अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामैंट -2019 करवाने के लिए विभिन्न जिलों का दौरा करने के बाद पंजाब के डायरैक्टर स्पोर्टस श्री संजय पोपली ने चल रहे कार्यों पर संतोष जाहिर करते हुए समूचे प्रबंधों को समय से काफ़ी पहले करने का ऐलान किया है।सभी जिलों कपूरथला, अमृतसर, फिऱोज़पुर, बठिंडा, पटियाला, रूप नगर और गुरदासपुर का दौरा करने और वहाँ विभिन्न अधिकारियों के साथ हुई जायज़ा मीटिंगों सम्बन्धी जानकारी देते हुए श्री पोपली ने बताया कि कबड्डी टूर्नामैंट करवाने के लिए काम ज़ोर-शोर से चल रहा है और यह काम टूर्नामैंट शुरू होने से पहले ही मुकम्मल कर लिया जायेगा। श्री पोपली मैच होने वाले सभी स्थानों का ख़ुद दौरा कर चुके हैं और उन्होंने कबड्डी मैदानों का विशेष तौर पर मुआइना किया है।डायरैक्टर स्पोर्टस ने बताया कि इस टूर्नामैंट में 9 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रत्येक जिले के प्रबंधों को देखने के लिए जिलों के डिप्टी कमीश्नरों के नेतृत्व में वैन्यू कमेटीयां बनाई गई हैं जो सभी तरह के प्रबंधों को मुकम्मल करने में लगी हुई हैं। श्री पोपली के अनुसार स्टेडियमों का नवीनीकरण करने, उनकी मुरम्मत करने, खेल मैदानों को ठीक करने के अलावा बाथरू और पखानों की मुरम्मत, लाईटों और बैकअप जनरेटरों का प्रबंध किया जा रहा है।श्री पोपली के अनुसार दर्शकों के बैठने के लिए जगह और स्टेडियमों के बाहर पार्किंगों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेल मंत्री श्री राणा गुरमीत सिंह सोढी की इच्छा के मुताबिक इस टूर्नामैंट को स्मरणीय बनाया जायेगा और यह टूर्नामैंट श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित होगा।इन सभी जिलों के दौरों के दौरान उनके साथ डिप्टी डायरैक्टर स्पोर्टस श्री करतार सिंह भी उपस्थित थे।