पंजाब

वित्त मंत्री द्वारा नई पैंशन स्कीम की पुस्तिका रिलीज़

सभी हिदायतों वाली पुस्तिका जल्द वैबसाईट पर होगी अपलोड
चंडीगढ़ – पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने आज पंजाब भवन में नई पैंशन स्कीम की एक महत्वपूर्ण पुस्तिका (मैनुअल) रिलीज़ की। इस पुस्तिका में नई पैंशन स्कीम की साल 2018 तक जारी हुई सभी हिदायतों और रैगूलेशनज़ को छापा गया है। इस पुस्तिका के द्वारा नई पैंशन स्कीम के अंशदाता, ड्रॉइंग और डिसबर्सिंग अधिकारी और जि़ला खज़़ाना अधिकारियों के अलावा सभी विभागों को एक जगह पर सभी हिदायतें आसानी से मिल सकेंगी जिससे नई पैंशन स्कीम के मामलों के निपटारे में तेज़ी आएगी। इससे पहले मैनुअल में साल 2018 तक की सभी हिदायतों /रैगूलेशनों को चैप्टर वाइज़ शामिल किया गया है जिसके दो पार्ट और 11 चैप्टर बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस पुस्तिका की पीडीएफ फाइल बना कर जल्द ही पंजाब सरकार की वैबसाईट पर अपलोड किया जाएगा जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक इसकी पहुँच हो। गौरतलब है कि मौजूदा समय पंजाब में 1.60 लाख के करीब अधिकारी /कर्मचारी नई पैंशन स्कीम के अंतर्गत नौकरी कर रहे हैं। पंजाब सरकार द्वारा तारीख़ 1 जनवरी, 2004 और इसके बाद भर्ती हुए अधिकारियों/ कर्मचारियों के लिए नई पैंशन स्कीम लागू की हुई है। इस अवसर पर वित्त विभाग के प्रमुख सचिव अनिरुद्ध तिवारी के अलावा अन्य सीनियर अधिकारी भी उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

15 − five =

Most Popular

To Top