जीवन शैली

ब्रह्म मोहिन्द्रा द्वारा स्थानीय निकाय विभाग की 12 कनाल ज़मीन स्वास्थ्य विभाग को मुफ़्त देने के लिए मंजूरी

जि़ला मोगा के गाँव दूने के में इस जगह पर बनाया जायेगा 50 बिस्तरों वाला हस्पताल और ट्रौमा सैंटर
चंडीगढ़ – सद्भावना का एक नया उदाहरण पेश करते हुए श्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने स्वास्थ्य विभाग को स्थानीय विभाग विभाग की 12 कनाल ज़मीन जि़ला मोगा के गाँव दूने के में 50 बिस्तरों का हस्पताल और ट्रौमा सैंटर बनाने के लिए बिल्कुल मुफ़्त देने के लिए मंजूरी दे दी है। यह फ़ैसला राज्य के पिछड़े इलाके को उच्च स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के मद्देनजऱ किया गया है।यह जानकारी स्थानीय निकाय विभाग के प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता ने बताया कि लोक हितों की अहमीयत को ध्यान में रखते हुए इस पिछड़े इलाके को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएंं प्रदान करने के लिए मंत्री ने जी.टी. रोड के साथ लगती यह अहम ज़मीन स्वास्थ्य विभाग को मुफ़्त देने का फ़ैसला किया है। इस मुद्दे संबंधी अधिक जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि हस्पताल और ट्रौमा सैंटर के निर्माण के लिए ज्ञापन मिलने पर नगर निगम मोगा द्वारा अपेक्षित ज़मीन के चुनाव के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी ने गाँव दूने के में 12 कनाल का एक भूखंड चुना था जिसमें से 5 कनाल ज़मीन में 50 बिस्तरों का आयुष हस्पताल बनाने और बाकी 7 सात कनाल में ट्रौमा सैंटर बनाने का प्रस्ताव है। उन्होंने बताया कि इससे पहले नगर निगम मोगा ने नगर निगम अधिनियम, 1976 का पालन करते हुए इस ज़मीन को कुलैक्टर रेट पर बेचने का प्रस्ताव पेश किया था।प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद मोगा के विधायक डॉ. हरजोत कंवल ने स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्म मोहिन्द्रा से मुलाकात की और मंत्री को इलाके में हस्पताल और ट्रौमा सैंटर की अत्यावश्यकता से अवगत करवाया। उन्होंने मंत्री को यह अपेक्षित ज़मीन मुफ़्त देने के लिए विनती की थी। मंत्री ने पिछड़े इलाके के लोगों को बढिय़ा दर्जे की स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करवाने के मद्देनजऱ इस माँग को स्वीकार कर लिया और यह महत्वपूर्ण ज़मीन स्वास्थ्य विभाग को बिल्कुल मुफ़्त देने सम्बन्धी हुक्म के दिए।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

sixteen − four =

Most Popular

To Top