तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरे मुकाबले को भारत ने सात विकेट से अपने नाम कर लिया है.जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 150 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में रोहित शर्मा ने धवन के साथ मिल कर तेजी से रन बनाने शुरू किए. रोहित 12 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद आए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने धवन का बखूबी साथ निभाया. भारत का स्कोर जब 94 रन था, तो धवन 40 रन बनाकर शमी की गेंद पर मिलर द्वारा लपके गए. इसके बाद आए ऋषभ पंत 4 रन बनाकर चलते बने.कोहली अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे. भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 19 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. कोहली 72 तो वहीं श्रेयस अय्यर 16 रन बनाकर नाबाद रहे. ये भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर भारत की पहली टी-20 जीत है.इससे पहले टॉस हारकर पहले बलेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम को कप्तान क्विंटन डी कॉक और हेन्ड्रिक्स ने पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े. हेन्ड्रिक्स को 6 रन पर दीपक चाहर ने आउट किया. डी कॉक ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाने में सफलता पाई. वो 52 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए.तेम्बा बवुमा ने डेविड मिलर के साथ मिलकर रन बनाना जारी रखा और टीम का स्कोर 126 के पार पहुंचाया. बवुमा 49 रन बनाकर चहर का दूसरा शिकार बने. डेविड मिलर को 18 रन पर बोल्ड करके हार्दिक पांड्या ने टीम को बड़ी सफलता दिलाई.अंतिम ओवर में ड्वान प्रेटोरिअस और फेहलुकवायो ने 16 रन लेकर टीम का स्कोर 5 विकेट पर 149 रन तक पहुंचाया. प्रेटोरिअस 10 और फेलुक्वायो 8 रन बनाकर नाबाद रहे.